निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित फिल्म “रंगून” का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज हो रहा है। सैफ अली खान, शाहिद कपूर, कंगना रनोट अभिनीत इस फिल्म की कहानी दूसरे विश्वयुद्ध पर आधारित है, जिसमें सैफ, कंगना और शाहिद के बीच त्रिकोणीय प्रेम को दर्शाया गया है।
ये तीन कलाकार पहली बार एकसाथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे, वह भी एक प्रेम-त्रिकोणीय कहानी में। इसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में जल्द ही देखने को मिलेगी। शाहिद इससे पहले विशाल के साथ फिल्म “हैदर” में काम कर चुके हैं। वहीं सैफ अली खान फिल्म “ओमकारा” में विशाल के साथ काम कर चुके हैं, जबकि कंगना रनोट उनके साथ पहली बार फिल्म में काम कर रही हैं।
इस फिल्म की वजह से विशाल और साजिद नाडियाडवाला पहली बार एकसाथ जुड़े हैं। साजिद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। सैफ अली खान और शाहिद कपूर दोनों को ही हाल ही में पिता बनने की खुशी मिली है। अब दोनों ही सितारों की नए साल में फिल्म “रंगून” भी रिलीज होने वाली है।
द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर केंद्रित इस फिल्म की शूटिंग अरुणाचल के सुदूर क्षेत्रों में हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के ट्रेलर को कैसा रिस्पांस मिलता है।