कंगना को मिल गया हमसफर, 2017 में किया शादी का फैसला

ऋतिक रोशन के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियो में रहीं कंगना रानौत ने अब अपने बारे में एक खुलासा किया है। कंगना ने कहा है कि आने वाले नए साल में वो शादी कर लेंगी।
कंगना का ये बयान चौंकाने वाला है क्योंकि कंगना फिलहाल सिंगल हैं। हालांकि बीते कुछ वक्त से वो ऋतिक रोशन के साथ अफेयर को लेकर हुए कुछ खुलासों को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस तक भेजे, यहां तक कि ऋतिक ने अपनी सफाई में कंगना के भेजे कुछ ई मेल वगैरह भी सार्वजनिक किए। इससे फायदा तो कुछ नहीं हुआ, उल्टा ऋतिक और कंगना की सरेआम फजीहत ही हुई।
खैर, अब लग रहा है कि दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। तभी तो अब कंगना अपना घर बसाने के बारे में सोच रही हैं जिससे साफ है कि ऋतिक के बाद अब उनकी जिंदगी में कोई तो जरूर है। मिडे डे के अनुसार वीएच 1 के शो इन्साइड एक्सेस में जब कंगना से पूछा गया कि कोई ऐसी चीज जो आप अपने फैंस को आने वाले नए साल यानि 2017 में देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा,’ मैं शादी कर लूंगी।’
कंगना के इस जवाब पर जब आगे उनसे पूछा गया कि वो किससे शादी करने वाली हैं ? वो शख्स कौन है ? तो कंगना ने कोई जवाब नहीं दिया बस वो मुस्कुरा दीं। कंगना की उस मुस्कुराहट से साफ है कि उनकी जिंदगी में अब कोई खास आ गया है जिसके साथ अब वो घर बबता दें कि प्रोफेशनल लाइफ के अलावा कंगना की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चाओं में रही है। उनका अफेयर अलग अलग वक्त पर आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन के साथ भी रहा। इनके अलावा कंगना का अफेयर यूके के एक डॉक्टर के साथ भी रहा। लेकिन सबसे लंबा अफेयर कंगना का ऋतिक के साथ रहा जिसके बारे में किसी को भी तब तक भनक नहीं लगी जब तक ऋतिक और उनकी पत्नी का अलग होने का फैसला सामने नहीं आया। उसके बाद तो जो हुआ वो सभी के सामने है।
साना चाहती हैं।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …