आईआईटी में चल रहे जॉब फेयर में सारे बड़े ऑफर कंप्यूटर साइंस के छात्र अपने नाम कर गए। अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी ओरेकल ने आईआईटी-बीएचयू के कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को 1.2 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है।
कॉलेज के ट्रेनिेंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस के अनुसार, जॉब फेयर के पहले चरण में सबसे ज्यादा ऑफर कंप्यूटर साइंस के छात्रों को मिला है। पिछले साल भी सबसे बड़े ऑफर कंप्यूटर साइंस के छात्र को गूगल से 2.27 करोड़ का मिला था। हालांकि इस साल के मुकाबले पिछले साल कंपनियों ने छात्रों को ज्यादा बड़े ऑफर दिए थे।
कई स्वदेशी और विदेशी कंपनियों के जॉब फेयर में आने के बावजूद इस साल का सबसे अधिक पैकेज 1.5 करोड़ भी नहीं पहुंच पाया है। गूगल हर साल आईआईटी के छात्रों को करोड़ों के पैकेज ऑफर करती है। इस साल गूगल का फेयर में हिस्सा ना लेना सभी को खल रहा है
इस साल का जॉब फेयर 1 दिसंबर से शुरू हो चुका है जोकि 19 दिसंबर तक चलेगा। अभी तक 90 कंपनियों ने 500 से ज्यादा छात्रों को नौकरियां ऑफर कर चुकी हैं। सबसे बड़े ऑफर दुनिया की टॉप दो कंपनियां, माइक्रोसाफ्ट और ओरेकल ने दिए हैं। 90 लाख का दूसरा सबसे अधिक पैकेज भी कंप्यूटर साइंस के दो छात्रों को मिला है।
जिन विभाग के छात्रों को बड़े पैकेज ऑफर हुए हैं उनमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग अहम है। बीएचयू का कहना है कि फेयर 19 दिसंबर चक चलेगा और उम्मीद है कि तब तक और बड़ी कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी। अगला फेयर जनवरी में शुरू होने की संभावना है।