हजारीबाग बड़ा बाजार के खिरगांव में शनिवार को उस वक्त सनसनी का माहौल हो गया जब एक घर के निर्माण काम के दौरान बम ब्लास्ट हुआ. मामला टीओपी थाना क्षेत्र का है.
वार्ड पार्षद अख्तर के पुराने घर में निर्माण कार्य चल रहा था. मजदुर पुराने छत की सफाई कर रहे थे. उसी दौरान छत पर रखा विस्फोटक गिरा. इसके बाद जोर से ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
मजूदर के घायल होने की सूचना
ब्लास्ट में एक मजदूर के घायल होने की भी सूचना है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. पर सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट के बाद से एक मजदूर भी लापता है. छत पर विस्फोटक कहां से आया, ब्लास्ट के बाद मजदूर कहां लापता हो गया, पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है.