कटप्पा को बाहुबली ने क्यों मारा, खुल सकता है राज…

जयपुर। साल 2015 में आई एम एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त धमाल मचाया था। एेसा ही धमाल जेएलएफ में भी देखने को मिला सकता है जब बाहुबली सेशन में एमएस राजामौली ने अपनी हिट फिल्म के बारे में बाताएगें।

 

एक सवाल जो साेशल मीडिया से लोगों के दिमाग में चढ़ गया था…

– इस फिल्‍म ने अपने पीछे एक बड़ा सवाल छोड़ा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

– यह सवाल बीते साल भी खूब चर्चा में रहा। हर किसी की जुबान पर यही सवाल था कि बाहुबली ने कटप्‍पा को क्‍यों मारा। सोशल मीडिया पर भी यह सवाल खूब पॉपुलर हुआ।

– ऐसे में जब यह पता चला कि इस फिल्‍म का पार्ट टू आएगा। इस पर लोगों को इस बात की पूरी उम्‍मीद हो गई कि आने वाली फिल्‍म बाहुबली 2 में इस सवाल का जवाब जरूर मिल जाएगा।

– वैसे तो राजामौली पुरी कोशिश करेगें की उनकी मूवी का सीक्रेट रिवील न हो, लेकिन शायद इस सवाल का जवाब मिल जाए।

 

Check Also

अखिलेश प्रसाद मौर्य हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

जब उनसे यह पूछा गया कि तो क्या आप आरसीपी सिंह को नौकरी देंगे? इसके …