सीनियर एक्टर कबीर बेदी की नातिन और एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम अपने बोल्ड स्टेटमेंट और फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार फिर से वो अपने बोल्ड फोटोज को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर ऐसी ही कुछ तस्वीरें शेयर की है।
आलिया के नाना और एक्टर कबीर बेदी ने 60 साल की उम्र में अपनी दोस्त के साथ शादी करके बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। इसी नक्शे कदम पर चलते हुए आलिया ने भी 19 साल की उम्र में यह बोल्ड फोटोशूट करवा लिया है। वैसे यह पहला मौका नहीं जब आलिया ने ऐसा कोई काम किया हो।
इस फोटोशूट में आलिया इब्राहिम का लुक बेहद बोल्ड होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं। अक्टूबर में आलिया को फैमिना मैगजीन ने कवरगर्ल भी बनाया था। आलिया इसमें मां पूजा बेदी के साथ नजर आई थीं।
कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फरहान इब्राहिम और पूजा बेदी की बेटी आलिया का जन्म साल 1997 में हुआ था। खबरों के मुताबिक आलिया भी अपने कदम बॉलीवुड में जमाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वो फैशन वर्ल्ड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
आपको बता दें कि आलिया न्यू यॉर्क में रहती हैं। साल 2011 में आलिया ने सोनी टीवी के एक रिअलिटी टीवी शो में मां पूजा बेदी के साथ शिरकत की थी।