क्या आपको फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की बेबी करीना याद हैं ? वही बेबी करीना जो फिल्म में काजोल की बहन बनीं और शाहरुख खान के भाई के प्यार में पड़ जाती हैं। उस वक्त बेबी करीना यानि मालविका राज मात्र 10 साल की थीं लेकिन आज पंद्रह साल बाद वो काफी सेक्सी और ग्लैमरस बन चुकी हैं। क्या आप जानना चाहेंगे कि अब वो कैसी दिखती हैं और क्या कर रही हैं?
मालविका राज आज एक सफल मॉडल हैं और रैंप पर भी चल चुकी हैं। इसके अलावा कई विज्ञापनों में भी वो काम कर चुकी हैं।
मालविका सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रैंपवॉक कर चुकी हैं।
इसके अलावा साल 2010 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था।
बता दें कि मालविका राज मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनिता राज की भतीजी हैं और उनके पिता बॉबी राज निर्माता-निर्देशक हैं जबकि उनकी बहन सोनाक्षी राज एक सफल डिजाइनर हैं।