चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अपने सवालों से सेलेब्स को डराने वाले करण जौहर उस वक्त काफी सदमे में आ गए जब उन्हें एक बड़े बॉलीवुड स्टार की बीवी ने डरा दिया। लेकिन फिर करण ने भी कुछ ऐसा कर दिया जिससे इस स्टार की बीवी करण के साथ कॉफी पीने से डर गई। इसके बाद तो करण जौहर की हालत देखने वाली थी।
ये तो सभी जानते हैं कि करण अपने शो में आने वाले सेलेब्स से हर तरह के सवाल पूछते हैं और किसी को बख्शते नहीं। लेकिन उन्हें सवाल पूछना तब महंगा पड़ गया जब शो में एक मशहूर स्टार अपनी बीवी के साथ पहुंचे। ये मशहूर स्टार कोई और नहीं अक्षय कुमार थे जो अपनी स्टार बीवी ट्विंकल खन्ना के साथ शो में पहुंचे।
Check Also
Redmi 9 Power स्मार्टफोन की भारत में आज है पहली सेल, जानें कीमत
Redmi 9 Power को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध किया जा रहा …