नौकरी खाने की धौस देकर करता रहा यौन शोषण

पटना.  विद्युत कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अधीनस्थ महिला अधिकारी का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त महिला की लिखित शिकायत पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने आरोपी राजीव रंजन सिंह (47) को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को बेउर जेल भेज दिया। राजीव रंजन बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में वित्त एवं लेखा के वरीय प्रबंधक हैं।

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाया गया। पीडि़ता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई। दोनों अधिकारी विद्युत विभाग की कंपनी में कार्यरत हैं।

विद्युत बोर्ड कॉलोनी में उनका घर भी आसपास ही है। पुलिस के मुताबिक यह सिलसिला एक साल से चल रहा था। कार्यालय में ही मौका पाकर राजीव ने अपनी अधीनस्थ कर्मचारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।

इसके बाद वीडियो दिखा उन्हें ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा। जब महिला ने विरोध जताया तो वह पहुंच का हवाला देकर नौकरी खाने की धमकी देने लगा।

Check Also

बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा

बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …