एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना सलमान की सभा में आने वाली हैं।

इसी क्रम में सलमान ख़ान भी बानी को समझाते हैं कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस से इस तरह उठकर नहीं जाना चाहिए था। सामने वाले व्यक्ति की भी बात सुननी चाहिए थी।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस में वीकेंड का वार आज है और जमकर धमाल होने वाला है। ख़बर है कि आज के एपिसोड में बिग बॉस की पुरानी प्रतिभागी रहीं करिश्मा तन्ना सलमान की सभा में आने वाली हैं।

karishma-tanna-20130718125825-10985

ऐसे में जब सलमान करिश्मा से पूछते हैं कि बानी कैसा खेल रही हैं, तो करिश्मा के चौंकाने वाले जवाब सामने आते हैं। करिश्मा बानी की तरफदारी करने की बजाय यह कहती हैं कि बानी इस घर में प्रैक्टिकल होकर नहीं खेल रही हैं, बल्कि वह बहुत इमोशनल हैं। इसलिए उन्हें यहां तकलीफ हो रही है। करिश्मा का मानना है कि बानी गौरव से दोस्ती बढ़ाने के चक्कर में अपना लॉस करेंगी। वो बेकार में गौरव से अधिक उम्मीद रख रही हैं और इसलिए ये उन्हें बार-बार तकलीफ़ हो रही है। करिश्मा का मानना है कि बानी को इंडिविजुअल होकर खेलना चाहिए। किसी का भी पक्ष नहीं लेना चाहिए। इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि वो खुद के खेल पर ध्यान दें।
इसी क्रम में सलमान ख़ान भी बानी को समझाते हैं कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस से इस तरह उठकर नहीं जाना चाहिए था। सामने वाले व्यक्ति की भी बात सुननी चाहिए थी। सलमान उन्हें राय देते हैं कि उन्हें अपने गुस्से पर कंट्रोल करना आना चाहिए। अब देखना यह है कि बानी पर इन बातों का कितना असर होता है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …