साइरस मिस्त्री- कर्मचारियों के बीच मैं रतन टाटा से ज्यादा पॉपुलर

मुंबई- टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया, कर्मचारियों के बीच मेरी लोकप्रियता रतन टाटा से ज्यादा है। मेरे खिलाफ टाटा के कान भरने वालों को मैं जल्द एक्सपोज करूंगा। साइरस शनिवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, टाटा काफी सेंसेटिव हैं, लेकिन उनमें पर्सनल ईगो बहुत अधिक है।
 ratan_1481421356-1
– कर्मचारियों के साथ टाटा का कल्चर मैच नहीं होने के सवाल पर मिस्त्री ने कहा, “टाटा से पूछें कि वे 10 साल में कितने प्लांट में गए।
– उन्होंने कहा, “टाटा को सिर्फ पुणे का टाटा मोटर्स का प्लांट ही पसंद है।
– वह जमशेदपुर, कलिंगनगर, मुंद्रा, चेन्नई और कनाडा के प्लांट में कितनी बार गए।’

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …