श्रीनगर में शुक्रवार को एक और युवक की मौत के बाद फिर से हिंसा भड़क गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प हुई जिसमें 35 लोगों के घायल होने की खबर है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने शेरे ए कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के सोलह वर्षीय छात्र कैसर सोफी के साथ मारपीट की, जिसमें उसकी जान चली गई।
उसको लेकर शनिवार को श्रीनगर में ईदगाह के पास प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को हालात को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैसे के गोले दागने पड़े। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।