कहा, दोस्तों को भी खुश करो नहीं तो दुष्कर्म विडियो होगा वायरल!

आरोपी ने वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने लगा। पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर दी है।

 

बरेली। दिल्ली की एक शिक्षिका बरेली से एक अजनबी की फोन काल के बाद उसके झांसे में आ गई। उसने शिक्षिका को बरेली के एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने लगा। पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर दी है।

दिल्ली एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करने वाली युवती मूलत: लुधियाना शिमलापुरी की रहने वाली है। काफी समय से वह परिवार के साथ दिल्ली में किराये के मकान में रहने लगी। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। करीब सात महीने पहले शिक्षिका के फोन पर एक मिस्ड कॉल आई। उसने वाट्सएप पर मैसेज कर फोन करने वाले के बारे में जानना चाहा तो काफी देर तक दोनों में नोकझोंक हुई।

मिस्ड कॉल करने वाले ने खुद को अविनाश गंगवार निवासी बीसलपुर मुहल्ला हबीबुल्ला खां बरेली बताया। शिक्षिका ने दोबारा फोन नहीं करने की बात कहते हुए भला बुरा कहा, अविनाश ने भी खरी-खोटी सुनाई। इसके बावजूद मैसेज होते रहे और दोनों के बीच बातें होने लगीं।

अविनाश ने बताया कि वह सरकारी नौकरी करता है। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई। एक दूसरे से प्यार का इजहार किया। अविनाश पांच बार शिक्षिका से मिलने दिल्ली गया, शादी की बात कही।

परिवार के लोगों से मिलाने के बहाने बुलाया

तीन महीने पहले उसने प्रेमिका को परिवार के लोगों से मिलाने के लिए बरेली बुलाया। शिक्षिका बरेली पहुंची तो देरी होने का बहाना बनाकर उसे सिविल लाइंस के होटल में ले गया। शिक्षिका के अनुसार, वहां पर उन दोनों ने खाना खाया और फिर कमरे में आ गए। इस दौरान उसने दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली।

वीडियो नेट पर डालने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल

विरोध पर आरोपी ने धमकी दी जिससे सहमकर वह घर वापस लौट गई। उसके बाद आरोपी ने फोन कर रुपये की मांग की। मना किया तो उसने वाट्सएप पर शिक्षिका की अश्लील फोटो भेजी। अविनाश ने कहा कि रुपये दे और उसके दोस्तों को भी खुश करे, नहीं तो वीडियो नेट पर डाल देगा। परेशान शिक्षिका परसों एसएसपी से मिली और कल को तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …