पांच राज्यों के चुनावी दंगल के बीच नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने अपने अगले चरण के अभियान की शुरुआत कर दी है। आज कांग्रेस पार्टी ने देशभर में स्थित रिजर्व बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों का घेराव किया और नोटबंदी का विरोध जताया।
देहरादून में कांग्रेसियों ने आचार संहिता तोड़ कर प्रदर्शन किया। प्रशानिक इजाजत नहीं होने से कांग्रेसी आरबीआई के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, इस बीच कुछ कांग्रेसियों ने नारे बाजी शुरू कर कांग्रेस भवन से बहार निकल गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसी पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये, जिससे राजपुर रोड पर जाम लग गया। 10 मिनट प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी वापस कांग्रेस भवन में लौट आये।