‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज

रितिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के पहले ट्रेलर में रितिक और यामी की जिंदगी के खुशी के पलों को दिखाया है। लेकिन दूसरे ट्रेलर में आने वाली मुश्किलों को दिखाया है।

 

काबिल एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी रोहण भटनागर (रितिक रोशन) की है, जो देख नहीं सकता। उसे एक ऐसी लड़की (यामी गौतम) से प्यार हो जाता है जो देख नहीं सकतीं। साथ में इनकी जिंदगी खुशहाल होती है। फिर एक दुखद हादसे के बाद लाचार रितिक किस तरह से अपने दुश्मनों से बदला लेता है।

 

 

संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज़ हो रही है।

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …