‘काबिल’ का ये गाना देख आप भी हो जायेगे “उर्वशी” के दीवाने

 

रितिक की फिल्म ‘काबिल’ का दूसरा गाना ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ रिलीज हो गया है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल इस गाने के टीजर को मंगलवार रात ट्वीट किया गया था.

 

दरअसल, पॉपुलर सॉन्ग ‘सारा जमाना’ के गाने में उर्वशी थिरकती नजर आ रही हैं. अपने जमाने में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘याराना’ का गाना ‘सारा जमाना’ जबरदस्त हिट रह चुका है. मगर ‘काबिल’ के लिए तैयार किया गया इसका नया वर्जन फीमेल वॉयस में है और बिल्कुल हटकर है.

]

काबिल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट किया गया है.

 

फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने बताया कि इस गाने के नए वर्जन को हमने मेल सिंगर की बजाए फीमेल सिंगर से गवाया है और इसे उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है. जो लोग इस गाने को सुन कर अमिताभ बच्चन का जैकेट पर बल्ब लगा कर डांस करने वाला मूव याद करेंगे उनके लिए हमने कुछ उससे मिलता जुलता किया है

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …