मंडीदीप। पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़कर उनके पास से चार बाइक बरामद की है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। टीआई मोहन पटेल ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर स्क्वायर कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय और रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा।
उनके पास से एक होंडा साइन, एक होंडा डॉन और दो होंडा डीलक्स बाइक बरामद की गई हैं। आरोपी वाहनों को बेचने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने एचईजी कंपनी के सामने से इन्हें दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ मंडीदीप थाने के अलावा भोपाल के हबीबगंज एवं शाहपुरा थानों में पूर्व से अपराध पंजीबद्व है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड रायसेन में पेश किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।