रायपुर। कटोरा तालाब इलाके में सोमवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले के पास कुछ किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। संदिग्ध हालत में जमा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो किन्नर सड़क पर ही अपने कपड़े फाड़ने की कोशिश करने लगे। दलबल के साथ पहुंची पुलिस टीम महिला स्टाफ के सहारे किसी तरह किन्नरों के दल को थाने तक लेकर पहुंची। संदिग्ध कारोबार होने की खबर पर पूछताछ शुरू की। दरअसल इलाके में देह व्यापार होने का हल्ला मचा था। ऐसे में सिविल लाइंस सीएसपी संजय धु्रव के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। किन्नरों के दल को कस्टडी में ले लिया।
रात करीब 8.30 बजे पूर्व सीएम अजीत जोगी के बंगले के पास पुलिस और किन्नरों के बीच बवाल मचा रहा। कटोरा तालाब जाने वाले मुख्य मार्ग में किन्नरों ने हंगामा कर नारेबाजी की। पुलिस की पूछताछ करने पर कई अपशब्द भी कहने उतर गए। ऐसे में मौके से ही पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया। थाने में लाकर उनसे पूछताछ शुरू की। खबर के मुताबिक कटोरा तालाब क्षेत्र में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। इसी दौरान कुछ किन्नरों के संदिग्ध हालत में जमा होने की खबर मिली कि पुलिस ने रेड मारा। मौके पर संदिग्ध हालत में कुछ किन्नर पकड़े गए। जब उनसे संदिग्ध कारोबार के बारे में पूछताछ शुरू कि, संदेही हंगामा करने उतर गए। पुलिस को अनसुना करते हुए ही सड़कों पर अपने कपड़े फाड़ने कोशिश शुरू कर दी। तकरीबन आधे घंटे माहौल गरमाया रहा। आखिर में महिला थाना से बल बुलवाकर पुलिस स्टाफ किन्नरों को सिविल लाइंस थाना लेकर पहुंचा। यहां पूछताछ शुरू की। सीएसपी संजय कुमार धु्रव ने बताया कि लगातार इलाके में संदिग्ध जमावड़े की शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए सख्ती बरती जा रही है।
3 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की तैयारी
थाना लाए गए छह में से 3 किन्नरों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की तैयारी की। नामजद शिकायत होने पर किन्नरों का बयान भी लिया। शिकायत है कि किन्नरों के देर रात तक कटोरा तालाब में सक्रिय रहने के कारण संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
धक्का-मुक्की देखने लगी भीड़
किन्नरों के दल के बीच पुलिस के घुसते ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। एक संदेही ने महिला पुलिस स्टाफ के सदस्यों को रोड में ही धकेलना चाहा। महिला पुलिस स्टाफ ने सख्ती दिखाते हुए संदेहियों की धरपकड़ कर उन्हें गाड़ी में बिठा लिया। महिला पुलिस की कार्रवाई के दौरान तकरीबन पौन घंटे इलाके में माहौल गरमाया रहा। देखने वालों की भीड़ लगी रही।
संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें
इलाके में संदिग्ध कारोबार होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। सोमवार को भी कुछ संदिग्धों के जमा होने की सूचना मिली कि तुरंत टीम रवाना कर उन्हें पकड़ा। मौके पर पूछताछ शुरू करने पर संदेही हंगामा करने उतर आए। संदिग्ध हालत में पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की जा रही है।
– संजय कुमार धु्रव, सीएसपी सिविल लाइंस