महज़ 14 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा!

बुलढाणा- बगैर किसी का मार्गदर्शन लिए शेख जैद जलीस अजहर (14) ने इंजन वाली साइकल बना डाली है। उसका कहना है कि ये साइकल एक लीटर पेट्रोल में 120 किमी का माइलेज देती है। बीते साल जैद ने विज्ञान प्रदर्शनी में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रोप-वे का प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किया था। उस प्रोजेक्ट को एक हजार रुपए का पहला इनाम मिला था।
जैद बुलडाणा के उर्दू स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ता है। उसके पिता ने स्कूल जाने के लिए गिअर वाली साइकल खरीदकर दी थी। जैद ने प्रयोग कर साइकल में बैटरी लगा दी, लेकिन चार्जिंग की समस्या आई तो उसने विचार छोड़ दिया। बाद में उसने स्प्रे पंप (फसल पर स्प्रे करने वाला) का इंजन साइकल में लगाया। फिर सामने वाला पहिया बड़ और पीछे का पहिया उससे कम हाइट का बनवाया, ताकि इंजन पर लोड न आए। फिर लूना की क्लच-प्लेट, ब्रेक वेल्डिंग करके लगवाई। साइकल चलाई तो अच्छी स्पीड मिली।

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …