किराएदार पर अपहरण का संदेह, 11वीं की छात्रा लापता

ग्वालियर। 11वीं की छात्रा सोमवार रात अपने घर से लापता हो गई। घटना पारस विहार कॉलोनी झांसी रोड की है। परिजन ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। एक किराएदार भी लापता है। जिसके बाद परिजन मंगलवार को झांसी रोड थाने पहुंचे और किराएदार पर अपहरण का संदेह जताया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

झांसी रोड थानाक्षेत्र स्थित पारस विहार कॉलोनी में सुरेश सिंह रहते हैं। सोमवार रात अपने कमरे में सोने जाने की कहकर उनकी 16 वर्षीय बेटी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पहले परिजन ने उसे अपने स्तर पर तलाश किया। जब छानबीन की तो पास में ही किराए से रहने वाले रतिराम पुत्र रामहेत जाटव के भी उसी समय से गायब होने का पता लगा। परिजन ने रतिराम पर अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल संदेही नहीं मिला है।

 

Check Also

खंडवा में एक युवक के धर्म परिवर्तन करने का मामला आया सामने

खंडवा में बीते गुरुवार को करीब पांच महीने बाद एक युवक थाने में मस्जिद के …