केंद्र सरकार ने जारी की नई व्‍यवस्‍था, बच्‍चे बनाएंगे टीचर्स का रिपोर्ट कार्ड…

केंद्र सरकार जल्‍द ही सरकारी स्‍कूलों में नई व्‍यवस्‍था लागू करेगी. इसके तहत बच्‍चे क्‍लास में जो पढ़ेंगे, उसकी रेटिंग देंगे. कक्षा 5 और उससे बड़े बच्‍चे ये रेटिंग दे पाएंगे. सरकार की योजना है कि इस नए नियम को इसी साल से लागू कर दिया जाए.

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘हम चाहते हैं कि बच्‍चे ये बताएं कि उन्‍हें कैसा पढ़ाया जा रहा है. हम एक ऐसा सिस्‍टम डेवलप करेंगे जहां बच्‍चों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे और उनके जवाब में वे जो कहेंगे वही टीचर्स का फीडबैक होगा.’

सरकार ने इस बाबत कई राज्‍यों से बात भी कर ली है और वे इस नई व्‍यवस्‍था को लागू करने पर राजी हो गए हैं. इसके लिए मॉडल प्रश्‍नपत्र तैयार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि भारत में 10 लाख से अधिक सरकारी स्‍कूल हैं. पर अब अभिभावक ये कहते हुए प्राइवेट स्‍कूलों का ज्‍यादा रुख कर रहे हैं कि सरकारी स्‍कूल में पढ़ाई का स्‍तर उतना बेहतर नहीं है जितना निजी स्‍कूलों में है.

Check Also

रूम हीटर के नुकसान

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का आलम बना हुआ है। ऐसे में कई लोग अलाव …