नई दिल्ली: बैंक में पुराने नोट जमा करने के लिए दो दिन बचे हैं. अगर आपने अब तक पांच और हजार रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा नहीं किया तो ये खबर जरा ध्यान से समझ लीजिए. मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, पुराने नोट पर अध्यादेश को मंजूरी मिल गई है. अब तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट रखने पर जुर्माना लग सकता है.
संभव है कि अध्यादेश के बाद ऐसा नियम बन सकता है, जिसमें तीस दिसंबर के बाद आप पांच सौ या हजार का पुराना वाला दस से ज्यादा नोट नहीं रख पाएंगे.