जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष (Aries)

download

बातचीत करके कार्यक्षेत्र की समस्‍याओं का समाधान प्राप्‍त।सुखद अनुभव का लाभ। महत्‍वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कर सकेंगे। वरिष्‍ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्‍त।
वृषभ (Taurus)

vrisha

सुख सुविधा का लाभ। कुछ आवश्‍यक खर्च भी बना रहेगा। उपाय हेतु आपके प्रयास अच्‍छे। दूसरों की फालतू बातों पर ध्‍यान देने से बचें,अन्‍यथा कार्य प्रभावित हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini)

download-1

दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। बहस करने से बचें। अधिकारी वर्ग से फटकार मिल सकती है। परिश्रम का परिणाम कमजोर। जीवनसाथी आपकी बातों पर कम ध्‍यान देगा।
कर्क (Cancer)

download-2

आय हेतु परिश्रम अच्‍छा।सफलता प्राप्ति से हर्ष। रिश्‍तेदारों से मेलजोल बढेगा। साझेदार से मधुरता कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन का मन। यात्रा लाभकारी।
सिंह (Leo)

images

अच्‍छे समय का लाभ प्राप्‍त हो सकेगा। कार्यक्षेत्र में अच्‍छी नीति तैयार करें तो लाभ का प्रतिशत भी अच्‍छा रहेगा। विरोधी पक्ष कमजोर रहेगा। मित्रों से वार्तालाप करने से मन हलका होगा।
कन्या (Virgo)

kanya

अध्‍यात्‍म में रूचि बढ़ेगी। कुछ कार्यों में निर्णय लेने से असुविधा रहेगी। स्‍वास्थ्‍य संबंधी समस्‍या का समाधान प्राप्‍त। व्‍ययभार पर नियंत्रण। यात्रा लाभकारी।
तुला (Libra)

tula

निर्णय लेने में कुछ असुविधा रहेगी। पुरानी फालतू बातों को दोहराने से कार्य में व्‍यवधान बढ़ सकता है। धैर्यपूर्वक कार्य करें तो व्‍यवधानों में कमी संभव।
वृश्चिक (Scorpio)

download-3

व्‍यापार-व्‍यवसाय हेतु यात्रा संभव। परिवार को समय देने का मन। नवीन वस्‍तु की खरीदारी करने का मन। शत्रु पक्ष कमजोर। ईश्‍वर में आस्‍था बढ़ेगी।
धनु (Sagittarius)

download-4

कार्यक्षेत्र में आपका महत्‍व बढ़ेगा। वरिष्‍ठजनों से मार्गदर्शन लेना चाहेंगे। जमीन जायदाद के कार्यों में गति। इच्‍छानुसार परिणाम प्राप्ति हेतु प्रयास अच्‍छे।
मकर (Capricorn)

download-1

मन की बात परिवार से कहना चाहेंगे। रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत। आर्थिक स्थिति में सुधार। धार्मिक कार्यों पर व्‍यय बढ़ेगा।
कुंभ (Aquarius)

kumbh

कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता। प्रेम प्राप्‍ति में कमी। किसी बात को लेकर चिंता। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। व्‍यय भार रहेगा।
मीन (Pisces)

download-2

घर परिवार पर अच्‍छा ध्‍यान। मन में उत्‍साह। सकारात्‍मक दृष्टिकोण बनाए रखें। जीवनसाथी की भावनाओं का भी सम्‍मान करें।

Check Also

क्या कहती है आपकी किस्मत जानिए आज का राशिफल

मेष राशि (Aries Horoscope)-चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. कंस्ट्रक्शन, …