मल्टीमीडिया डेस्क। आज के डिजिटल युग में प्राइवेसी को बनाए रखना बेहद कठिन काम बन चुका है। अगर बात हो आपकी ऐसी तस्वीरों और वीडियो की जिसे आपने किसी ऑनलाइन मीडियम में रखा हो, तो उसके कॉपी होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
अब एक ऐसी तकनीक आ गई है, जिससे आपके फोटो और वीडियो को गैरकानूनी तरीके से कोई भी कॉपी नहीं कर सकेगा। इस तकनीक को बनाने वाले वैज्ञानिकों ने एक इविजिबल वाटरमार्क विकसित किया है जिसे आप फोटो और वीडियो पर लगा सकते हैं।
चीन की चाइनीज़ अकादमी ऑफ साइंसेस के वैज्ञानिक यिशि शी ने बताया कि इस इनविजिबल तकनीक में लाइट और डिफ्रैक्शन का कॉम्प्लेक्स पैटर्न उपयोग किया गया है, जो वाटरमार्क के रूप में एम्बेड किया जाता है। इससे आपका कंटेंट कॉपी होने पर पता चल जाएगा। इसे ऑप्टिकल वाटरमार्किंग भी कहा जा सकता है।