नई दिल्ली(चेन्नई)- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहुंच गई हैं. आज यहां प्रेक्टिस सेशन के दौरान टटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सिक्योरिटी डॉग्स को अपने हाथ से पानी पिलाया. विराट कोहली ने अपने हाथों से चुल्लू बनाकर सिक्योरिटी स्केवड के कुत्तों को पानी पिलाया.
विराट कोहली की तस्वीरें खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की.
भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज़ को वानखेड़े में चौथे टेस्ट मुकाबले में ही 3-0 से जीत चुकी है. चेन्नई में दमदार खेल दिखाकर अब भारतीय टीम इस सीरीज़ को 4-0 से अपने नाम करना चाहेगी. कल से भारतीय टीम सीरीज़ का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी.