लालू प्रसाद यादव से रिश्ते को लेके, रामदेव ने तोड़ी चुप्पी

बिहार- दौरे पर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. बाबा रामदेव ने पूर्व सीएम लालू यादव का हाल चाल पूछा. बाबा ने कहा कि मैंने लालू यादव को कपाल भारती, अनुलोम विलोम, मंडूका आसान कराया और आगे करने की सलाह दी.

जानिए लालू से रिश्ते पर योग गुरु ने क्या कहा…

बाबा रामदेव ने मीडिया से कहा कि हमने लालूजी को योग कराया और आगे भी योग करने की सलाह दी है. लालू प्रसाद भारतीय राजनीति के अहम राजनितज्ञ है. वे हमारे धरोहर हैं. देश बहुत बड़ा है और उनका अरोग्य रहना जरूरी है.

योगगुरु ने कहा कि लालू प्रसाद ने उनका 15 साल पुराना रिश्ता है. मुलाकात के दौरान किसी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई. उन्होंने साफ कहा कि हमारी लालू यादव से नोटबंदी पर नहीं, रोगबंदी पर बात हुई.

योगगुरु ने लालू के घर रिश्ते की चर्चा को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि मुझे घर-परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. संबंधी शब्द का तो मैं मतलब भी नहीं जानता हूं. राबड़ी देवी ने भी बाबा रामदेव से रिश्ते को खबर को गलत बताया.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रपाप यादव और बाबा रामदेव की भतीजी के बीच शादी हो सकती है. लालू से मुलाकात के दौरान बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप भी मौजूद थे. गुरुवार रात 11 बजे निजी चार्टड विमान से बाबा रामदेव दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इससे पहले भी बाबा रामदेव दिल्ली में मई महीने में लालू प्रसाद से मुलाकात कर चुके हैं.

Check Also

बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा

बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …