मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में फोर्ब्स की साल 2016 की सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में 7वीं पोजीशन मिली है। भले ही कपिल आज फोर्ब्स की लिस्ट में एक खास मुकाम रखते हैं और टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन कपिल ने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में कपिल की लाइफ के बारे में जानने के लिए उनके क्लोज फ्रेंड अमृत प्रतिपाल सिंह और प्रोडक्शन टीम मेंबर से बात की। जिन्होंने हमारे साथ कपिल की पर्सनैलिटी, लाइक्स, डिस लाइक्स और हमेशा अपने टीम मेंबर्स के लिए हैल्पिंग नेचर रखने जैसी कई सारी बातें शेयर कीं।
जब सेट पर हुई कपिल के को-स्टार की डेथ
कपिल शर्मा इन दिनों पंजाब में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिरंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान कुछ दिन पहले उनके को-स्टार किशोर कुमार की सेट पर डेथ हो गई। कपिल ने इस दौरान कुछ नहीं सोचा और वो सीधा किशोर की डेड बॉडी लेकर अमृतसर पहुंच गए। जहां उन्होने किशोर की फैमिली के साथ उनके दुख में शामिल होकर उन्हें दिलासा दिया। यहां तक की कपिल ने किशोर की डेथ के बाद उनके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली है।
ऐसा है कपिल का फैमिली बैकग्राउंड
मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करने वाले कपिल के घर का नाम टोनी है उन्हें उनकी मां इसी नाम से बुलाती हैं। कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। कपिल के पापा जतिंद्र शर्मा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे और मां हाउस वाइफ हैं। कपिल का एक भाई (आलोक शर्मा) और एक बहन (पूजा शर्मा) है।
दोस्तों के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं कपिल
कपिल को अपने अमृतसर के पुराने दोस्तों के साथ टाइम बिताना काफी पसंद है। कपिल अपनी पुरानी बुलेट चलाना, लेट नाइट तक दोस्तों के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं। कपिल अभी भी अपने कॉलेज फ्रेंड्स और थिएटर मेंम्बर्स के टच में हैं। जब भी वो अपने होम टाउन अमृतसर जाते हैं। वो कभी अपने दोस्तों को ये इन्फॉर्म करना नहीं भूलते कि वो आ रहे हैं। कपिल अपने शेड्यूल में एक प्लान दोस्तों से मिलने का भी रखते हैं। यहीं नहीं कपिल जब फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स के साथ होते हैं तो वो अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लेते हैं।
सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं कपिल
कपिल को पार्टी और ज्यादा प्रीमियर में जाना पसंद नहीं है। यहां तक की वो जब फेमस सेलिब्रिटीज से घिर होते हैं तब भी अपनी लाइफ स्टाइल की केयर नहीं करते हैं। वो सिंपलिसिटी और नॉर्मल लाइफ जीने में विश्वास रखते हैं।
किसी से भेदभाव नहीं करते हैं कपिल
बात अगर सेट पर कपिल के व्यवहार की करें। तो कपिल हमेशा सबकी बराबर रिसपेक्ट करते हैं। वो उनके कोस्टार से लेकर लाइट मैन तक को बराबर रिस्पेक्ट देते हैं। कपिल कभी किसी से भेदभाव नहीं करते हैं।
सेट पर अक्सर मेंबर्स की करते हैं मदद
कपिल अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ काफी इमोशनली अटैच हैं। कपिल कभी किसी को पैसों की वजह से परेशान नहीं देख पाते। जब भी उन्हें किसी की ऐसी कंडीशन के बारे में पता चलता है तो वो हमेशा उस शख्स की मदद करते हैं, और उससे पैसे भी वापस नहीं लेते हैं। कपिल ये मानते हैं कि उनका कमाया हुआ पैसा हमेशा अच्छे काम में इस्तेमाल हो।
कपिल को नहीं है लग्जरी लाइफ का शौक
कपिल आज भी अपने मुंबई के ओशिवरा स्थित 1BHK अपार्टमेंट ही रहते हैं। कपिल को लगता है कि उनका ये 1BHK फ्लैट उनके रहने के लिए काफी है। वो हमेशा उनके पुराने स्ट्रगल के दिन याद रखते हैं। इसलिए वो आलीशान जिंदगी जीने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने में विश्वास नहीं रखते हैं। कपिल चीजों की वैल्यू समझते हैं। कपिल के पास आज भी उनके पुराने खास कपड़ों, पिक्चर्स और ट्रॉफी का खजाना है।
देसी खाने के शौकीन हैं कपिल
कपिल को सिर्फ घर में बना हुआ खाना पसंद है। कपिल कई बार अपने स्टाफ मेंबर्स का टिफिन खाते हैं। यहीं नहीं शूट के दौरान कपिल हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनका खाना नॉर्मल ढाबे से ऑर्डर हो ना कि किसी बड़े होटल से। कपिल खाने को लेकर बिल्कुल देसी हैं।
कपिल को नहीं होती ब्रैंड की चिंता
कपिल ब्रैंड कॉन्सियश पर्सनैलिटी नहीं हैं। वो कभी अपने लिए शॉपिंग भी नहीं करते हैं। कपिल के लिए उनके कपड़ों में उनका कंफर्ट जोन काफी मैटर करता है। यहां तक की कपिल को सड़क किनारे से भी टीशर्ट खरीदकर पहनने में कोई ऐतराज नहीं होता है।
वर्क को फॉर ग्रांटेड नहीं लेते कपिल
कपिल कभी अपने काम को फोर ग्रांटेड नहीं लेते हैं। उन्हें पता होता है कि ऑर्गनाइजर्स ने इस इवेंट में काफी सारा पैसा लगाया है ताकि वो इसे सक्सेसफुल बना सकें। ऐसे में कपिल अपने सारे एफर्ट इसके लिए लगा देते हैं। आज भी कपिल स्टेज पर परफॉर्मेंस देने से पहले 48 से 50
घंटे रिहर्सल करते हैं।