क्यों इस लड़की को यूट्यूब पर BAN करना चाहते हैं लोग, जाने क्यूँ ?

सोशल साइट्स पर फेमस होना भला किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर एक साथ कई लोग मिलकर किसी पर बैन लगाने की डिमांड करने लगें तो? आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही एक लड़की के बारे में, जिसे यूट्यूब पर बैन करने के लिए हजारों लोगों ने पिटिशन साइन किया है।
इस लड़की का दुबलापन ही बना मुसीबत…
ग्रीनविच में रहने वाली 22 साल की यूगेनिया कॉनी विडियो ब्लॉगर हैं। इनके यूट्यूब पर करीब 9 लाख फॉलोवर्स हैं। यूगेनिया काफी दुबली हैं। इस वजह से इन्टरनेट पर लोगों ने इन्हें बैन कर देने की मुहीम चलाई है। लोगों का कहना है कि यूगेनिया की फोटोज यंग व्यूअर्स पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। उनकी दुबली पतली फिगर को देखकर उनके फॉलोवर्स भी खाना-पीना छोड़कर उनकी तरह दिखना चाह रहे हैं। जो उनके हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक है। इसलिए यूगेनिया को यूट्यूब पर बैन कर देना चाहिए। अगर इस पिटिशन पर 25 हजार लोग साइन कर देंगे, तो यूगेनिया को यूट्यूब पर बैन कर दिया जाएगा।
क्या है लोगों का रिएक्शन
पिटिशन साइन करने वाले एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि यूगेनिया की तरह दिखने के चक्कर में उसकी 12 साल की कजिन ने कुछ भी खाना बंद कर दिया था। अब वो मेडिकल केयर में है। इसलिए वो
यूगेनिया को बैन करने के फेवर में है।
पिटिशन के खिलाफ हुई यूगेनिया
पिटिशन में ये लिखा गया है कि यूगेनिया को कोई बड़ी बिमारी है, जिस वजह से वो इतनी दुबली हैं। लेकिन उनके वीडियोज देखकर कई लोग खाना-पीना छोड़ उनकी तरह दुबला होना चाह रहे हैं। इस पिटिशन के जवाब में यूगेनिया का कहना है कि वो नैचुरली इतनी दुबली हैं। वो अच्छी-खासी डाइट लेती हैं, लेकिन फिर भी उनका वेट नहीं बढ़ता। उन्होंने कहा कि इस तरह पिटिशन साइन करना गलत है, जब वो किसी का कुछ बुरा कर ही नहीं रही हैं।
क्या होता है यूगेनिया के वीडियोज में
यूगेनिया यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनके वीडियोज में ज्यादातर मेकअप, हेयर स्टाइल और कपड़ों से जुड़ी एडवाइस होती है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …