नोटबंदी- के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से रूबरू हुए हैं. यह 26वीं बार है, जब पीएम ने देश से ‘मन की बात’ की हैं. इस दौरान प्रधानमंंत्री ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले के आशीष पारे का भी जिक्र किया, जिन्होंने नोटबंदी की तारीफ करते हुए पीएम को फोन किया था.
पीएम को किए फोन में आशीष पारे ने कहा
”सर नमस्ते, मेरा नाम आशीष पारे है. मैं ग्राम तिराली, तहसील तिराली, जिला हरदा, मध्य प्रदेश का एक आम नागरिक हूं. आप के द्वारा जो मुद्रा हजार-पांच सौ के नोट बंद किए गए हैं, यह बहुत स
राहनीय है. मैं चाहता हूं कि ‘मन की बात’ में कई उदाहरण लोगों को बताइए कि लोगों ने असुविधा सहने के बावजूद भी उन्होंने राष्ट्र उन्नति के लिए यह कड़ा कदम के लिए स्वागत किया है, जिससे लोग एक तरह से उत्साहवर्द्धित होंगे और राष्ट्र निर्माण के लिए कैशलेस प्रणाली बहुत आवश्यक है और मैं पूरे देश के साथ हूं और मैं बहुत खुश हूं
कि आपने हजार-पांच सौ के नोट बंद करा दिए.”
Check Also
भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली
मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …