रायपुर- जिन युवाओं में देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा है और सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे नौकरी को लेकर बिल्कुल भी निराश न हों। अगर सेना मुख्यालय के नियमों पर खरे उतरे और शारीरिक रूप से फिट हैं तो सेना में सेवा देने का अवसर अवश्य मिलेगा। सेना के लायक काबिल युवाओं की खोज करने के लिए सेना मुख्यालय समय-समय पर भर्ती शिविर का आयोजन करता है।
ऐसे शिविरों में युवा फिटनेस साबित करने के लिए आएं। यदि कोई व्यक्ति सेना में नौकरी दिलाने का दावा करे तो उसके झांसे में न आएं। ऐसे एजेंटों, दलालों और धोखेबाजों से बचकर रहें, क्योंकि जिनमें काबिलियत होती है, सेना मुख्यालय उन युवाओं को ढूंढ़ ही लेता है। एक रुपए खर्च किए बिना सेना में भर्ती हुआ जा सकता है। यह कहना है सेना भर्ती कार्यालय छत्तीसगढ़ के संचालक कर्नल प्रकाश संजय का।
‘नईदुनिया’ के साथ विशेष बातचीत में कर्नल ने बताया कि अक्सर अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी की जाती है। लाखों रुपए ऐंठकर नौकरी दिलाने का वादा करते हैं और बाद में युवाओं को पता चलता है कि वे ठगे जा चुके हैं, जबकि सेना में नौकरी पाना बेहद आसान है। हां, इसके लिए आवश्यक योग्यता जरूरी है और कुछ शारीरिक मापदंड से गुजरना होता है। परीक्षा में चयन होने के बाद कुछ कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। यदि युवा हिम्मत ना हारें तो उनका चयन हो जाता है।
माता-पिता न घबराएं, अपने बच्चों को सेना में भेजें
कर्नल प्रकाश संजय ने कहा कि युवाओं में जोश-जुनून है, वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं, लेकिन माता-पिता कई कारणों से घबराकर उन्हें सेना में जाने से रोकते हैं। माता-पिता को लगता है कि पता नहीं सेना में भर्ती होने के बाद बेटे की ड्यूटी कहां लगेगी और फिर उससे कब मुलाकात होगी। माता-पिता को अपनी सोच बदलनी होगी तभी युवा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
युवा खुद को मजबूत करें
जो युवा सेना में जाने के इच्छुक हैं वे दृढ़ संकल्पित होकर अपने आपको मजबूत करें और कुछ बातों का
ध्यान ध्यान रखें।
– शारीरिक रूप से फिट रहें।
– खानपान पर विशेष ध्यान दें।
– जहां सेना भर्ती शिविर लगे, वहां निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंच जाएं।
– अपने साथ मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर आएं।
दुर्ग में सेना भर्ती शिविर 7 से 14 दिसंबर तक
दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में 7 से 14 दिसंबर तक सेना भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के 27 जिलों से 50 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए साढ़े 17 साल से 23 साल आयु वर्ग वाले उत्साहित हैं और सभी आवेदक का एडमिट कार्ड तैयार हो रहा है, जिसे वे डाउनलोड कर सकेंगे।
इन परीक्षाओं से गुजरना होगा
युवाओं को 1.6 किलोमीटर दौड़ के अलावा पुशअप्स, जिगजैग, बैलेंसिंग बीम, 9 फीट का गड्ढा खोदने जैसा श्रम करना होगा। साथ ही नियमों के अनुसार शरीर की लंबाई, सीने की चौड़ाई व अन्य शर्तों को पूरा भी जरूरी है। चयनित युवाओं को फरवरी में परीक्षा देनी होगी और उत्तीर्ण होने पर मार्च में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।