भिंड। अटेर क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन की नींव में खुदाई के दौरान चांदी के 894 सिक्के निकले, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण लूट ले गए। घटना बुधवार की सुबह आठ बजे उस समय की है जब गांव के ही एक बच्चे को खेलने के दौरान चार सिक्के मिले।
बाद में जब ग्रामीणों ने वहां खोदकर देखा तो और भी सिक्के निकलने लगे। सिक्के निकलने की सूचना पर एसडीएम उमेश शुक्ला एवं अटेर टीआई ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। देखने पर सिक्के मुगलकालीन प्रतीत हो रहे हैं।
खेलते वक्त बच्चों को मिले थे
गांव के बच्चे वहां खेल रहे थे, तभी कुछ बच्चों में मिट्टी में चमकीले सिक्कों को देखा और उन्हें उठा लिया। बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद यहां पहुंचे लोगों ने खुदाई शुरू कर दी और जमीन में से निकले 894 सिक्कों को निकालकर लूट ले गए।