छलका माँ का प्यार, बेटी को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाली

कांकेर। नौ वर्षीय बिटिया को बचाने मां भालू के सामने लेट गई। हमला कर भालू ने उसे घायल कर दिया, इसके बाद गांव के एक अन्य घर में घुसकर दूसरी महिला पर हमला बोल दिया। हो-हल्ला मचने पर जब लोग दौड़े तो भालू पहाड़ी की ओर भाग गया। घायल महिलाओं का जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के भंडारीपारा निवासी अनिता यादव पति रूपेश यादव 30 बेटी गौरवी के साथ शनिवार सुबह छह बजे शौच के लिए नदी की ओर गई थी। इसी दौरान अनिता की नजर सामने आ रहे भालू पर पड़ी जो गौरवी की ओर बढ़ रहा था। अनिता दौड़कर बेटी के पास पहुंची और साथ लेकर भागने लगी।

गौरवी तेजी से भाग नहीं पा रही थी और भालू उसके बहुत करीब आ गया था। इस पर अनिता भालू के सामने लेट गई ताकि गौरवी को भागने का मौका मिल जाए। भालू ने अनिता पर हमला कर घायल कर दिया। तब तक गौरवी दूर निकल गई थी।

इसके बाद भालू भंडारीपारा के एक घर में घुसा और राधा निषाद पति बिरसुराम निषाद 40 पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर भालू गढ़िया पहाड़ी की ओर भाग गया। अनिता ने बताया कि बेटी को बचाने उसे कुछ नहीं सूझा इसलिए भालू के सामने लेट गई।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …