पटाखे की आवाज से मची हलचल, खुला लड़के-लड़की का राज….

शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे कुछ लोगों को श्मशान घाट के अंदर दो युवक व एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। लोगों को देख युवक तो दीवार कूदकर भाग गए। घटना मंगलवार रात 12.30 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम की है। शव लेकर पहुंचे परिवार ने युवती को महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।lightindarkness1

लश्कर निवासी मौर्य परिवार में गमी हो गई थी। रात को ही शव का अंतिम संस्कार करना था। रात करीब 12.30 बजे वह आसपास के लोगों के साथ लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंचे। रात 12 बजे के बाद यदि शव का अन्तिम संस्कार करना होता है तो एक पटाखा चलाकर कर शोर करने की परम्परा है। रात 12.30 बजे जब लोग मुक्तिधाम के पास पहुंचे तो एक पटाखा चलाया। पटाखे की
आवाज सुनकर अंदर मुक्तिधाम में हलचल मच गई। लोगों ने अंदर जाकर देखा तो दो युवक एक युवती के साथ थे।

भीड़ को देखकर युवक मुक्तिधाम की दीवार कूदकर भाग गए। युवती के हाथ पर खरोंच और घाव के निशान थे। लड़की से पूछताछ की तो वह कुछ जवाब नहीं दे पा रही थी। इसके बाद वहीं कुछ लोगों ने लड़की को महिला पुलिस के पास पहुंचाया। जहां से पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को उसके घर तक पहुंचाया है। आरोपी लड़कों की पहचान नहीं हो सकी है। लड़की भी नशे में बताई गई थी।

 

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …