धमतरी (छत्तीसगढ़)। खुले में शौच करने वालों के खिलाफ धमतरी नगर निगम के अफसरों ने अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को खुद कमिश्नर नीलांबर नायक इंस्पेक्शन में निकल गए और जो भी खुले में शौच करते पकड़ाया उसकी वहीं कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई।
उठक-बैठक क्यों…
– स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम कमिश्नर व इंजीनियरों की टीमें सड़क किनारे और खुले में शौच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।
– नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते हुए पकड़ा जाता हैं तो उससे सजा के तौर पहली बार पकड़े जाने पर 100 रुपए, दूसरी बार पकड़े जाने पर 200 रुपए, तीसरी बार पकड़े जाने पर 500 रुपए जुर्माना लिया जाएगा।
– जो पैसे नहीं भर सकता उसको कान पकड़कर उठक-बैठक कराई जाती है, ताकि उसे याद रहे कि खुले में शौच करना न सिर्फ महंगा पड़ेगा बल्कि शर्मिंदगी भी उठानी पड़ेगी।
लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी
– शहर के नया बस स्टैंड समेत कुछ ऐसे स्थानों को नगर निगम ने चिह्नांकित किया है, जहां सबसे ज्यादा गंदगी फैलती है।
– ऐसे जगहों पर निगम कमिश्नर ने कर्मचारियों की निगरानी ड्यूटी लगाई है।
– सोमवार को बस स्टैंड में गंदगी फैलाने वालों को पकड़-पकड़कर समझाईश दी और उन्हें पास के सुलभ शौचालय का उपयोग करने को कहा।
– दोबारा पकड़ने जाने पर जुर्माना के साथ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है।
– पकड़े गए लोगों को दोबारा गलती न करने के लिए बाकायदा शपथ पत्र भी भराया जा रहा है।
देखें विडियो….. जो कि दैनिक भास्कर से ली गयी है