खून से लाल हुई सड़क, जब निकला मातम का जुलूस,

moharam5_1476260654लखनऊ.राजधानी में बुधवार को ‘या हुसैन-या हुसैन’ के नारों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। यहां आए हुसैनी सौगवारों ने जंजीरों-खंजरों का मातम करके इमाम हुसैन की शहादत का मकसद बयां किया। साथ ही खुद को घायल कर हुसैन को याद किया।
moharam4_1476260653शहादत की याद में निकाला जाता है मुहर्रम का जुलूस

– इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है।
– यह कोई त्योहार नहीं बल्कि मातम का दिन है।

 

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …