भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में प्रशिक्षण प्राप्त आतंकी पाकिस्तान के सियालकोट में बैठे हुए हैं। ये आतंकी आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर से घुसपैठ करने का मंसूबा पाले हैं ताकि गणतंत्र दिवस पर खलल डाली जा सके।
सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार आरएस पुरा सेक्टर में सियालकोट काफी नजदीक पड़ता है। इसलिए वहां पर प्रशिक्षित आतंकी बैठे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि लश्कर ने छह आतंकियों का समूह तैयार कर रखा है। दाउद अकरम नाम के आतंकी को गणतंत्र दिवस पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कमांडर बनाया गया है। डोडा का नजीर भट आतंकी इसके साथ है जो उन्हें गाइड कर रहा है। जम्मू संभाग के स्कूलों समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और सैन्य छावनी को निशाना बनाने की योजना आतंकियों ने बनाई है। घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर आरएस पुरा सेक्टर में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गए हैं। पाकिस्तानी क्षेत्र में उगे सरकंडे और निक्की तवी क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में आरएस पुरा सेक्टर में एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते वक्त बीएसएफ ने मार गिराया था। आईएसआई का आतंकियों पर घुसपैठ का भारी दबाव है ताकि वह गणतंत्र दिवस पर खलल डाल सकें।