धमतरी- ओडिशा से जगदलपुर होकर धमतरी के रास्ते गांजा ले जा रहे दो युवकों को कार समेत क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। बीते कुछ माह से गांजा तस्कर महंगी कारों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार गांजा ले जाते पकड़े गए हैं। एक माह के अन्दर 2 महंगी कारों में गांजा की बड़ी खेप क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है।
10 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि जगदलपुर से कार में गांजा लेकर 2 युवक निकले हैं। एसपी मनीष शर्मा से दिशा-निर्देश लेकर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की। क्राइम ब्रांच टीम ने श्यामतराई नाका पर डेरा डाल लिया। जगदलपुर तरफ से स्कार्पियो (ओआर-19-पी-4235) को रोककर तलाशी ली।
स्कार्पियो के पीछे वाली सीट के नीचे कई पैकेट में भरा गांजा बरामद किया गया। वाहन के अन्दर एक और नम्बर प्लेट मिला, जिस पर यूपी-60-जेड-2011 लिखा था। पूछताछ में दोनों युवकों ने ओडिशा के बोरीगुमा क्षेत्र से गांजा लाना एवं बक्सर बिहार ले जाने की जानकारी दी। कुल 143.10 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। आरोपी अविनाश कुमार सिंह (27) पिता गुरु प्रसाद सिंह निवासी परमंदापुर निराला नगर बलिया उत्तरप्रदेश तथा सोनू कुमार (21) पिता ददन खरवार निवासी सेमरी दूधपट्टी थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख (ग) के तहत् गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजा की कीमत 21.45 लाख रुपए आंकी गई है।