मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गाजीपुर के सैदपुर में बने गंगा पुल का लोकार्पण किया. अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से अखिलेश ने गाजीपुर जिले को यह सौगात दी.
लोकार्पण के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “लोग कहते थे कि सैदपुर का पुल कब बनेगा. काफी लंबे समय से से इसका काम अटका था, लेकिन समाजवादी सरकार ने इसका निर्माण रिकॉर्ड समय में करवाया. मैं इसके लिए सेतु निगम के अधिकारियों और अभियंताओं को बधाई देता हूं.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह बुधवार को गाजीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने रैली से पहले इस ब्रिज का लोकार्पण कर लोगों को सौगात दी है.
शिवपाल को भी खुश करने की कोशिश
लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने शिवपाल के जख्मों पर मरहम लगाने की भी कोशिश की. लोकार्पण के पोस्टर पर शिवपाल यादव का भी नाम मौजूद रहा.
पोस्टर को देखकर मीडिया में यह चर्चा है कि अब अखिलेश भी अपनी तरफ से तल्खी को समाप्त करना चाहते हैं. जिस तरह से पिछले दिनों रामगोपाल यादव और अन्य बर्खास्त नेताओं की वापसी हुई इससे अखिलेश मजबूत हुए हैं. लेकिन इस पोस्टर के बाद कहा जा रहा है कि अखिलेश भी अब नरमी दिखा रहे हैं.
Check Also
Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …