गाड़ियों का कबाड़खाना

यूएस गॉर्जिया से कुछ मील की दूरी पर एक जंगल है, जहां कारों का कबाड़खाना देखा जा सकता है। इसे ओल्ड कार सिटी के नाम से जाना जाता है। ये कबाड़खाना तकरीबन 80 साल पुराना है। यहां पर लगभग 4 हजार से ज्यादा क्लासिक कारें कबाड़ में पड़ी हैं। 34 एकड़ में फैले इस जंगल में ओल्ड फोर्ड, कैडिलक मैक मिल्क ट्रक सहित कई गाड़ियां पड़ी हैं। इन क्लासिक कारों को देखने हर साल हजारों लोग आते हैं। ओल्ड कार सिटी को वर्ल्ड का सबसे बड़ा कारों का जंकयार्ड कहते हैं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिएकारों के कबाड़खाने की फोटोज।

gphoto_6f77307383

Check Also

Redmi 9 Power स्मार्टफोन की भारत में आज है पहली सेल, जानें कीमत

Redmi 9 Power को आज भारत में पहली बार सेल में  उपलब्ध  किया जा रहा …