मुंबई- शीना बोरा हत्याकांड के गुप्त गवाह का सनसनीखेज दावा अब सामने आया है। उसने कहा है- ‘इंद्राणी मुखर्जी बेहद शातिर और दबदबा रखने वाली महिला है। वह मीडिया ग्रुप से जुड़े मामलों में अपने पति और कंपनी के सीईओ पीटर मुखर्जी के जरिए दखल देती थी।
हालांकि वह कंपनी में कार्यरत नहीं थी।’ अदालत में मंगलवार को इस गोपनीय गवाह की प्रति खोली गई। जिसमें उपरोक्त बातें कही गईं हैं।
– बयान में स्टार न्यूज की पूर्व अध्यक्ष और गुप्त गवाह रवीना राज कोहली ने अपने चार पन्ने के बयान में कहा है कि इंद्राणी का स्वभाव काफी रुआबदार था।
– कोहली ने बताया है कि इंद्राणी ने अपनी कंपनी के पैसों का गबन कर विदेश स्थित अज्ञात खाते में जमा कराया था।
– मामले में पीटर को पिछले साल नवंबर महीने में गिरफ्तार किया गया था उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।