गाजियाबाद: भाजपा के प्रदेश महासचिव एवं युवा सम्मेलनों के प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि विरोधी दल राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि आतंकवादियों एवं राष्ट्र विरोधियों के साथ हैं।
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि युवाओं ने मोदी सरकार बनाई, अब प्रदेश में भाजपा सरकार बनायेंगे।
पंकज सिंह एवं प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष सुब्रत पाठक मेरठ में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे। मोदीनगर में भाजपा महामंत्री अमित चौधरी के कार्यालय पर दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया।
इसके बाद यहीं पर उन्होंने संवाददाताओं से बात की। पंकज सिंह ने कहा कि पाठक के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को ताकत मिलेगी।
सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रकार युवा निकल कर आ रहे हैं इसे प्रधानमंत्री के नोटबंदी का समर्थन मानता हूं