मध्यप्रदेश – के बैतूल जिले में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस हैवानियत को लड़की के चाचा ने ही अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
बैतूल के रायसेड़ा गांव में बुधवार की शाम एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने के मामले का मुख्य आरोपी लड़की का चाचा निकला. अपने आप को बेकसूर बताने के लिए आरोपी ने ही सबसे पहले पुलिस को अपनी भतीजी का शव घर में पड़ा होने की सूचना दी थी. इतना ही नहीं वह पूरे मामले की जांच के दौरान पुलिस के साथ ही घूम रहा था.
आरोपी चाचा ने दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर लड़की का गैंगरेप किया और फिर फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही पुलिस को भतीजी का शव घर में मिलने की सूचना दी.
ग्रामीणों से मिली अहम जानकारी
पुलिस ने रायसेड़ा गांव के लोगों से दुभाषिये के माध्यम से उन्हीं की भाषा में पूछताछ की तो पता चला कि लड़की को आखिरी बार उसके चाचा और दो लड़कों के साथ देखा गया था.
पुलिस को शुरू से ही उसकी भूमिका पर शक था. ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
केकड़े की सब्जी से मिला सुराग..!
अामला थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि लड़की का चाचा घटना के दिन केकड़े की सब्जी बनाने उसके घर आया था. पुलिस को केकड़े की सब्जी से ही सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस ने सारी कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी चाचा के साथ उसके दो दोस्त थे जो नाबालिग हैं. इसके बाद तीनों ने मिलकर मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे दर्दनाक मौत दी. किसी को शक ना हो इस डर से उसने पुलिस को घटना की सूचना देकर गुमराह किया.
Check Also
भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली
मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …