मुंबई: MTV के शो ‘Girls on Top’ की लीड एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा इन दिनों गोआ में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने हॉलिडे की कई पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें सलोनी बोल्ड और बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि सलोनी अक्सर महिलाओं के अधिकारों को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज उठाती रहती हैं। उनका ‘Free The Nipple’ कैम्पेन भी काफी चर्चित रहा था।
Check Also
अब ‘बिग बॉस 16’ में नजर नहीं आएंगे सलमान खान ?
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा …