घर में धावा बोलकर बदमाशों ने की लूटपाट, अधेड़ को मारी गोली

बीती रात बदमाशों ने बहरौली निवासी सतीश मिश्रा उर्फ़ राजोल मिश्रा के घर धावा बोलकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने घर के मुखिया को आग में झोंक दिया और फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिंदकी कोतवाली के बहरौली निवासी किसान सतीश मिश्रा के घर असलहों से लैस तीन बदमाश रात करीब एक बजे दाखिल हुए। अनुमान है कि वह पडोसी की दीवाल के सहारे चढ़कर किसान के घर में अंदर पहुंचे। बदमाशों की आहट पर आंगन के बरामदे में सो रही छोटी बेटी महिमा की नींद खुल गई। उसके शोर मचाने पर बदमाशों में सर में तमंचा सटा दिया। बेटी की आवाज सुन कर सतीश उर्फ़ राजोल पंहुचा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

बदमाशो ने शादीसुदा बड़ी बेटी निशा व पत्नी सुनीता के जेवर उतरवा लिए। बेटी के सिर में तमंचा सटा कर जबरन बक्से और अलमारी खुलवा कर जेवर निकलवाने लगे। सतीश ने फिर विरोध किया तो बदमाशो में उस और फायर कर दिया। गोली सर को छूती हुई निकल गयी। बदमाश सुनीता व बड़ी बेटी के जेवर,5000 नगद, मोबाईल आदि लेकर फरार हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनकर पडोसी मौके और पंहुचे और पुलिस को सुचना देते खून से लथपथ सतीश को अस्पताल पहुचाया। घटना के करीब दो घंटे बाद खजुहा चौकी के सिपाही मौके पर पहुचे। फारेंसिक टीम मौके पर पहुच कर जाँच शुरू कर दी है। मौके से शराब की बाटल छर्रे मिले है। महिमा नेबताया की तीनो बदमाश मुंह में गमछा बांधे हुए थे। मासूम बच्चे के रोने पर बदमाशों में उस पर भी तमंचा सटा कर गली गलौज कर रहे थे। कितने की लूटपाट हुई इसका आंकलन अभी नहीं हो सका है।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …