स्नैपडील ने ग्राहकों के लिए पेश किए कुछ खास ऑफर

ई-कॉमर्स रिटेल वेबसाइट साल खत्म होने से पहले एक बार फिर ग्राहकों को छूट की सौगात देने का मौका नहीं चूकना चाहती। फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया के बाद अब स्नैपडील ने ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर पेश किए हैं।

छूट के साथ ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट/डेबिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करके अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। फ्रीचार्ज वॉलेट से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए कम से कम 1,500 रुपये की खरीदारी करनी होगी और सर्वाधिक कैशबैक 300 रुपये का होगा। यह ऑफर 21 और 22 दिसंबर के लिए है। वहीं, एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए कम से कम 3,500 रुपये की खरीदारी करनी होगी और सर्वाधिक छूट 750 रुपये की होगी। यह ऑफर 21 दिसंबर के लिए है।

इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दी रही है। इसके तहत, चुनिंदा स्मार्टफोन पर ग्राहक 16,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकेंगे।

अब ऑफर की बात करें तो मोटो जी टर्बो का 16 जीबी वेरिएंट 9,499 रुपये में मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो 400 रुपये की छूट के साथ 9,490 रुपये में बिकेगा। अनबॉक्स सेल में ओप्पो एफ1एस का 64 जीबी वेरिएंट 18,990 रुपये में मिलेगा। वहीं, लेईको ले2 का 32 जीबी वेरिएंट 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी520टीएल) का 32 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा, छूट 1,000 रुपये की है। सेल में ऐप्पल का आईफोन 7 (32 जीबी) 54,999 रुपये में मिल जाएगा।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …