भारतीय बैंक अब जिन ग्राहकों के डेबिट कार्ड से डेटा चोरी के जरिए पैसे निकाले गए हैं उन्हें लौटाने पर विचार कर रहा है. खबरों के मुताबिक एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक के एटीएम धारकों के डेबिड कार्ड से जुड़े डेटा चोरी कर खाते से पैसे निकाले जाने के मामला सामने आया है.
वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्रालय ने दावा किया है कि 99.5 फीसदी डेबिड कार्ड बिल्कुल सुरक्षित हैं और केवल 0.5 फीसदी कार्ड्स के डेटा के साथ गड़बड़ी हुई थी. हालांकि वित्त मंत्रालय ने डेविट कार्डके डेटा चोरी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से पूरी रिपोर्ट मांगी है.
वहीं बैंक डेटी चोरी के शिकार हुए ग्राहकों के पैसे लौटाने के लिए आकलन कर रहा है ताकि सही रकम का पता लगाया जा सके और फिर ग्राहकों के नुकसान का भारपाई हो. खबरों की मानें तो बैंक मामले की गहराई से जांच के लिए फॉरेंसिक और साइबर इंवेस्टिगेटर्स की भी मदद ली है. अब तक करीब 32 डेबिट कार्ड्स के डेटा में सेंधमारी की रिपोर्ट सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक डेटा चोरी के बाद धोखेबाजों ने इंडिया से बाहर खाते से पैसे निकाले हैं.
वहीं डेबिड कार्ड्स से जुड़े डेटा चोरी की खबर का भारतीय शेयर बाजार पर दिखने को मिल रहा है, एसबीआई के शेयर में -1.46 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में -2.38 फीसदी की गिरावट देखी है. साथ ही एसबीआई और एक्सिस बैंक ने फर्जीवाड़े के शिकार हुए ग्राहकों में से कुछ के कार्ड बदल भी दिए हैं.