पिंक सिटी को मिलेगी बड़ी सौगात, घर बैठे जान सकेंगे पूरे शहर का हाल

जयपुर.  राजधानी जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रयोग होने जा रहा है. लाइट हाऊस प्रोजेक्ट के तहत पिंकसिटी के लोगों को एक साथ कई सारी सौगातें मिलने वाली हैं. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो भी गई हैं.

पिंकसिटी में अब जल्द ही लोगों को एक साथ कई स्मार्ट सौगातें मिलने वाली हैं. लाइट हाऊस प्रोजेक्ट के तहत अब शहर में जहां समस्याओं को दूर करने में बहुत सहूलियम मिलने वाली हैं तो वहीं कई ऐसी जानकारियां जो अभी मिलना बहुत मुश्किल हैं. मोबाइल पर एक ही क्लिक में मिल सकेंगी. इसके लिए एक ऐसा मोबाइल एप तैयार कराया जा रहा है, जिसमें कई तरह की सुविधाओं के विकल्प होंगे.jaipur-8

 

लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का जिम्मा संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस शिखर अग्रवाल के अनुसार जनवरी में यह बेहद उपयोगी एप शहरवासियों के मोबाइल में होगा, इसके लिए सभी तरह के प्रयोग और ट्रायल पूरे किया जा चुके हैं तो वहीं कई कामों की शुरुआत भी हो चुकी है.

लाइट हाऊस प्रोजेक्ट के तहत जयपुर दक्षिण एशिया का पहला शहर है. जानी मानी कंपनी सिसको के सहयोग से शहर में यह काम किए जा रहे हैं. इसी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी के महल रोड पर जहां स्मार्ट लाइटिंग की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं लो फ्लोर बसों में भी जीपीएस सिस्टम लगाने का काम शुरू हो गया है. जीपीएस सिस्टम से यात्रियों को बस स्टैंड पर ही बस की लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी.

एप में क्या होंगे फीचर

1-पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम- लो फ्लोर बसों में जीपीएस के जरिए बस स्टैंड पर बस की लोकेशन की जानकारी मिलेगी.

2-ट्रैफिक कंजेशन सिस्टम- मोबाइल एप से ही पता चल सकेगा कि शहर के किस मार्ग पर जाम है किस पर नहीं.

3-पार्किंग एप- मोबाइल एप के जरिए शहर के प्रमुख स्थलों पर घर बैठ कर ही पार्किंग के लिए जगह बुक करा सकेंगे.

4- स्मार्ट कियोस्क- एप से पता चलेगा शहर में किस जगह कियोस्क लगा हुआ है.

5-इमरजेंसी नोटिफिकेशन- शहर में होने वाली आपातकालीन घटना की जानकारी एप ही मिल जाएगी.

6-ऑनलाइन टेंडर- जेडीए में अब एप के जरिए ही टेंडर किए जा सकेंगे.

7- कम्यूनिटी सेंटर बुकिंग- एप के जरिए ही जेडीए के कम्यूनिटी सेंटर की बुकिंग की जा सकती है.

8- एनवॉयरमेंट एप- मोबाइल एप से ही शहर के हर हिस्से का प्रदूषण स्तर मोबाइल पर पता चल सकेगा.

9- जन समस्या निवरण एप- रोड रिपेयर, लाइट अवैध पार्किंग, कचरा उठवाने की शिकायत भी एप से हो सकेगी इसके लिए एप को जेडीए और निगम की बेबसाइट से जोड़ा जाएगा.

यह सारी सुविधाएं एक ही एप में मिलेगी जो न सिर्फ शहर के लोगों के लिए बल्कि देश-विदेश से जयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए भी बेहद सुविधाजनक साबित होंगी.

 

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …