नई दिल्ली : ज्यादातर लड़कियों में चमकदार त्वचा पाने की चाहत रहती है और इसके लिए वे तरह-तरह के नुस्खे आजमाती हैं। कोकोनट ऑयल, पेट्रोलियम जेली जैसे प्राकृतिक उपचार के जरिए चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है।
-कोकोनट ऑयल जब ठंडा और सेमी सॉलिड होता है तो यह त्वचा को घना बनाता है। इसे गाल, ब्रो बोन और चेरहे के मध्य भाग में लगाएं। कोकोनट ऑयल में पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह त्वचा की मरम्मत भी करता है। कोकोनट ऑयल में आप वनीला अथवा गुलाब पाउडर भी मिला सकते हैं।
-चमकदार त्वचा के लिए आप अपने ओठों और आंखों पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। आप इसे कोकोनट ऑयल की तरह अपने गालों, नाक, ठुड्डी और ललाट पर भी लगा सकते हैं। आखों और ओठों पर पेट्रोलियम जेली लगाने से ये चमकदार दिखेंगे।
-चमकदार त्वचा के लिए जेल अथवा क्रीम वाले इल्यूमिनेटर का इस्तेमाल करें। इसे अपने पूरे चेहरे की जगह गालों, ललाट के मध्य भाग, नाक के ऊपरी हिस्से और ठुड्डी पर लगाएं।