चारधाम महामार्ग विकास परियोजना का शिलान्यास किया, PM ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. देहरादून में पीएम मोदी ने चारधाम महामार्ग विकास परियोजजना समेत राज्य के लिए तमाम विकास परियोजनाओं की शिलान्यास किया. प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड का शुभारम्भ पीएम ने किया. ये वही प्रोजेक्ट है जो सीधे तौर पर देश के तमाम ऐसे लोगों से जुड़ा है जो उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आते हैं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया कि उत्तराखंड में जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा उनमें मौजूदा राजमार्गों का कम से कम 10 मीटर तक चौड़ीकरण, 13 बाइपास निर्माण, दो सुरंगों और 25 बड़े पुलों का निर्माण शामिल है. चारधाम राजमार्ग विकास कार्यक्रम के तहत कुल 900 किमी सड़कों का निर्माण होगा , जिनके द्वारा उत्तराखंड के पवित्र तीर्थों को जोड़ा जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट के जरिए कहीं न कहीं पीएम मोदी एक तरफ चुनावी तीर चलाना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर हरीश रावत इसे अपने हाथ से निकलता हुआ एक मौका समझ रहे हैं.
गौरतलब है कि 2013 में आई आपदा ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को तोड़ मरोड़ कर रख दिया था. जिसको चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ धाम को सुचारू करने के लिए दिन रात एक कर दिए थे लेकिन आखिर में ऑल वेदर रोड के प्रोजेक्ट को पीएम मोदी के द्वारा हरी झंडी मिलने से सारा किया हुआ काम सीधे तौर पर बीजेपी की झोली में आ जाएगा और 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक और उपलब्धि प्रदेश की जनता के सामने लाने का मौका मिल जाएगा.

जहां एक तरफ बीजेपी के लिए ये एक प्लस पॉइंट होगा वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की आपसी गुटबंदी से परेशान हरीश के लिए बैक फुट पर आने जैसा होगा.

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …