मुजफ्फरपुर. शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में गत 22 नवंबर को हुई चार साल के मासूम प्रियांशु की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। तंत्र-मंत्र के सहारे बेटे की चाह में मासूम की बलि दे दी गई। पुलिस ने घटना में शामिल दंपती बेलहिया गांव निवासी कैलाश सहनी एवं उसकी तांत्रिक पत्नी शैल देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे की चाह में बलि के लिए मासूम को लाने वाला धर्मेन्द्र सहनी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस घटना में उसकी पत्नी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
एसपी पीएन मिश्र ने शनिवार को बताया पुत्र प्राप्ति के लिए तंत्रमंत्र के चक्कर में प्रियांशु की बलि दे दी गई। शैल देवी तांत्रिक होने का दावा करती है। वर्ष 2007 में भी वह हत्या एवं जानलेवा हमले के आरोप में जेल जा चुकी है।
जांच से पता चला कि पुत्र की इच्छा रखने वाले धर्मेंद्र सहनी की दो शादियां हैं। दोनों पत्नियों से पांच बेटियां हैं। बेटे की चाह में धर्मेंद्र ने माता-पिता के साथ मिलकर साजिश रची। फिर बच्चे को बहलाकर तंत्र- मंत्र के साथ पूजा की। बाद में गला रेत कर बलि दे दी और शव को उसके ही खेत में मिट्टी के नीचे दबा दिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने धर्मेंद्र सहनी की वह जींस पैंट बरामद कर ली, जिसपर खून के छींटे हैं। खून लगी मिट्टी एवं शव को दफनाने में प्रयुक्त खुरपी आरोपी के घर से जब्त कर ली गई है।